आग से जलकर राख हुआ मकान, बुलानी पड़ी सेना

Please Share

चमोली : चमोली के जोशीमठ नगर से सटे सेमा गांव में गुरुवार देर रात अचानक आग लगने से पूरा मकान जलकर राख हो गया। घर लकड़ी का बना होने और गोशाला में रखी घास की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया था। दमकल विभाग कर्मी आग पर काबू नहीं कर पाए, जिसके बाद सेना को बुलाया गया। सेना के जवानों ने  कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

हैलो उत्तराखंड न्यूज़ से बात करते हुए जोशीमठ इंस्पेक्टर जयपाल नेगी ने बताया कि सेमा गांव निवासी पुसलानन्द सेमवाल के घर पर मंदिर में जलाये दिए से ये बड़ा हादसा हुआ है। आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर सर्विस की टीम भी आग पर काबू नहीं पा सकी। लिहाजा, बाद में सेना को बुलाकर आग पर किसी तरह काबू पाया गया। करीब 6 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि आग की चपेट में घर जलकर राख हो गया, गनीमत रही कि हादसे में किसी के हतहास होने की खबर नहीं है। जानकारी के अनुसार मकान में आठ परिवार रहते थे। 

You May Also Like

Leave a Reply