रुद्रप्रयाग में फाइटर अंगद का जोरदार स्वागत

Please Share

रुद्रप्रयाग: मिक्स र्मासल आर्ट एमएमए के लीग मैचों में धमाल मचाने वाले अंगद बिष्ट का अपने घर पहुंचने पर रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय पर जोरदार स्वागत किया गया। फ्री स्टाइल फाइट में अभी तक 6 प्रतियोगिताओं को जीतने वाले अंगद बिष्ट ने हाल ही में नेशनल स्तर की इस फाइट में भी जीत दर्ज कर जनपद ही नहीं बल्कि प्रदेश का नाम रोशन किया है। रुद्रप्रयाग के चिनग्वाड गांव निवासी अंगद ने मेडिकल की पढ़ाई छोड़कर फाइटर बनने का सपना देखा और आज अपने संर्घष के बदौलत उस सपने को साकार कर दिखाया।
मूल रुप से चिनग्वाड गांव के रहने वाले अंगद बिष्ट ने तैयारी तो मेडिकल लाइन में जाने के लिए की थी और एमबीबीएस में दाखिला भी ले लिया था। लेकिन, अंगद ने बचपन में जो सपना देखा था। उस सपने को पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी शुरू कर दी। उसीका नतीजा है कि आज तक अंगद कोई भी फाइट नहीं हारे। 6 प्रतियोगिताओं में प्रतिद्वंदी को धूल चटाकर लगातार जीत हासिल कर रहे हैं।

You May Also Like

Leave a Reply