उत्तराखंड: फेरी वालों के लिए मसीहा बने आशीष गौड़, नगर निगम कर रहा था तहबाजारी

Please Share

ऋषिकेश: गरीब फेरी वालों को भी अब टैक्स देना होगा, ये हम नहीं बल्कि पालिका अध्यश का कहना है. बीते दिनों ऋषिकेश नगर पालिका, का एक मामला सामने आया है. जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतुडी व अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भटट तहबाजारी के संबंद में फेरी वालों को भी टैक्स चुकाने के लिए बोल रहें हैं. जिसके चलते फेरी वालों में काफी आक्रोश दिखाई दिया, फेरी वालों की तरफ आशीष गॉड ने यह मुहिम छेड़ी है इन्होने उत्तराखंड जन विकाश मंत्र को एक पत्र लिखा गया. जिसमे उन्होंने नगर निगम में हो रही तहबाजारी को लेकर शिकायत की, शिकायत के बाद उत्तराखंड जन विकाश मंत्र के आशुतोष शर्मा ने अध्यक्ष रोशन रतुडी व अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भटट को तहबाजारी निरस्त करने के आदेश दिए वही आशीष गॉड को अध्यक्ष आशुतोष शर्मा नेे अपना समर्थन देने केेेे बाद कहां की इस लड़ाई में हम पूर्ण जोड़  आपका सहयोग करते हैं

You May Also Like