फर्जी कंपनी बनाकर हजारों लोगों से रोजगार दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

Please Share

देहरादून: फर्जी कंपनी पीसी टेक्नोलॉजी नाम से बना कर हजारों लोगों से रोजगार दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले वर्ष 2016 से फरार अभियुक्त पश्चिम बंगाल कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है।

22 अक्टूबर 2016 को वादी गौरव जोशी पुत्र प्रकाश चंद्र जोशी निवासी न्यू मोहनपुर थाना प्रेमनगर देहरादून द्वारा थाना क्लेमेंटटाउन पर लिखित तहरीर दी कि, अभियुक्तगण पंकज सिंह, यशराज, छाया सिंह, विप्लव मंडल, पोवाली बसु, त्रुटिन चक्रवर्ती समस्त अधिकारी/संचालक PC टेक्नोलॉजी दून बिजनेस पार्क सुभाष नगर देहरादून द्वारा अवैध आर्थिक लाभ प्राप्त करने हेतु आपराधिक षड्यंत्र रचकर बेरोजगारों को नौकरी देने के नाम पर 20000-20000/- ट्रेनिंग/सिक्योरिटी बांड के नाम पर ऐंठकर वापस न कर धोखाधड़ी कर भाग जाने के सम्बन्ध में दिया गया।  वादी की तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेंटटाउन पर मु0अ0सं0- 100/16 धारा 420/406/120 बी आईपीसी पंजीकृत किया गया। अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी/पता तस्दीक हेतु अथक प्रयास कर कोलकाता में दबिशें दी गई। विवेचना के दौरान पाया गया कि, अभियुक्त गणों ने PC टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी की वेबसाइट बनाई एवं इंडिया में चार जगह एक साथ उक्त कंपनी खोली कोलकाता, देहरादून, जयपुर, पुणे में एक साथ कंपनी को खोला गया। कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज गुप्ता,  सीईओ यशराज,  जनरल मैनेजर विप्लव मंडल थे। इनके द्वारा  अपनी वेबसाइट पर जॉब सिक्योरिटी ट्रेनिंग दी गई एवं 01 माह के लिए ट्रेनिंग के पश्चात जॉब सिक्योरिटी के लिए कहा गया। शुरुआत में कई लोगों को रोजगार दिया, जिससे चारों जगह लोगों ने और अधिक रोजगार के लिए इनके यहां ट्रेनिंग करी एवं टेक्नोलॉजी संबंधी ट्रेनिंग की एवं इन्होंने ट्रेनिंग के 20000/- प्रति व्यक्ति वसूला एवं ट्रेनिंग के पश्चात जॉब दिलाने का वादा किया। लोगों ने प्रति व्यक्ति 20000/- जमा किया, लेकिन उसके बाद अचानक से यह कंपनी संपूर्ण भारतवर्ष में बंद हो गई एवं कंपनी के जो भी हेड थे, उन सभी के फोन नंबर बंद हो गए,  इस प्रकार चारों जगह  मुकदमा लिखा गया।

इसी तरह का मुकदमा देहरादून में लिखा गया था। उक्त मुकदमे की विवेचना में यह पाया गया कि, कोलकाता पुलिस ने अभी कोलकाता में की गई ठगी के संबंध में विप्लव मंडल एवं भुवाली बसु को गिरफ्तार किया था, जो वहां से जमानत पाकर फरार चल रहे हैं। पुलिस द्वारा मैनुअल तरीके से इनके जमानती का एवं ठिकानों का पता किया। किसी तरह उक्त दोनों का छुप-छुप कर कोलकाता में रहना पता चला। जिस पर पुलिस द्वारा उच्च अधिकारी गणों से अनुमति प्राप्त की गई एवं माननीय न्यायालय देहरादून से अभियुक्त गणों के वारंट प्राप्त किए गए एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी एवं विवेचक ओमबीर चौधरी  टीम के साथ कोलकाता जाने के निर्देश दिए गए। जिस पर क्लेमेंट टाउन पुलिस टीम द्वारा 29 अगस्त को अभियुक्त विप्लव मंडल को कोलकाता से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। अभियुक्त को कोलकाता मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया एवं ट्रांजिट रिमांड लिया गया तथा अभियुक्त को ट्रांजिट रिमांड पर आज देहरादून लाया गया। आज अभियुक्त विप्लव मंडल को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त में विप्लव मंडल पुत्र मुदीप चंद्र उर्फ सुधीर चंद्र मंडल निवासी साउथ हथियारा लालू वगान, थाना न्यू टाउन कोलकाता, उम्र 34 वर्ष शामिल है।

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास मु0अ0सं0- 100/16 धारा- 420/406/120बी आईपीसी, 110/16 धारा 420 406 120बी आईपीसी थाना न्यू कॉन्पलेक्स कोलकाता पश्चिम बंगाल रहा है। अभियुक्त गणों द्वारा कोलकाता, जयपुर, पुणे आदि स्थानों पर बेरोजगारों को नौकरी दिलाने/ट्रेनिंग व सिक्योरिटी के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करना प्रकाश में आया है। अन्य अपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है।

You May Also Like