दिल्ली छोड़कर भाग रहे विदेशी पर्यटक, नासा ने जारी की चौंकाने वाली तस्वीर

Please Share
नई दिल्ली: गैस चैंबर में तब्दील हुए दिल्ली को छोड़कर विदेशी पर्यटक यहां से भागने लगे हैं। सूत्रों की माने तो यहां आए पर्यटक यहां से भागने में ही भलाई समझ रहे हैं।एक ओर जहां राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण पर लगाम लगाने व बदतर होती वायु की गुणवत्ता को सुधारने के लिए तमाम सरकारी मशीनरियां एड़ी चोटी का जोर लगा रहीं हैं, वहीं भारत में ऐसे भी कई शहर हैं जहां प्रदूषण की स्थिति दिल्ली से भी ज्यादा खराब है।इस बीच नासा ऑब्जर्वेटरी ने 7 नवंबर को कुछ तस्वीरें जारी की, जिसमें दिल्ली समेत उत्तर भारत और पाकिस्तान में स्मॉग का कहर साफ देखा जा सकता है। इस तस्वीर में उत्तर भारत और पाकिस्तान के ऊपर भारी धुंध नजर आ रही है।नासा के मॉडरेट रेजोल्युशन इमेजिंग स्पेक्ट्रोरेडिओ मीटर ने एक्वा सैटेलाइट के जरिये 7 नवंबर को एक तस्वीर जारी की। इस तस्वीर में उत्तर भारत और पाकिस्तान के ऊपर भारी धुंध नजर आ रही है। तस्वीर के अनुसार दिल्ली, कानपुर, लखनऊ समेत पंजाब और हरियाणा के कई शहरों में भारी स्मॉग मौजूद है। वहीं, बिहार में भी प्रदूषण के कारण धुंध का असर पड़ा है। इसके अलावा स्मॉग का असर पाकिस्तान में भी दिखायी दे रहा है।

You May Also Like

Leave a Reply