VIDEO: बागेश्वर: ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले का हुआ शुभारंभ, विदेशी मेहमानों ने भी की शिरकत

Please Share

बागेश्वर: बागेश्वर का ऐतिहासिक उत्तरायणी मेला सोमवार से शुरू हो गया है। मेले की शुरूआत रंगारंग झांकी के साथ हुई। तहसील परिसर से निकली झांकी में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से विविध रंग पेश किए।

झांकी में केआरसी का बैंड, झोड़ा-चांचरी पेश करती स्थानीय महिलाएं, रं समुदाय की महिलाएं, छोलिया नृतक, मदकोट का विशाल नगाड़ा, विकास प्रदर्शनी सहित विद्यालयों के बैंड आदि ने प्रतिभाग किया। इस बार झांकी का आकर्षण ऊंट, याक और बाहर से मंगाए गए घोड़े रहे। जिन्हें विशेष तौर पर मेले के लिए मंगाया गया है। इसके अलावा इस बार के मेले में विदेशी मेहमानों ने भी झाँकी में शिरकत की। मेले का विधिवत उद्घाटन दोपहर बाद ऐतिहासिक नुमाइशखेत मैदान में कैबिनेट वित्त मंत्री प्रकाश पंत करेंगे।

You May Also Like