चीन सीमा पर मिले संदिग्ध व्यक्ति से एजेंसियां कर रही पूछताछ

Please Share

पिथौरागढ़: चीन सीमा से सटे पांछू गांव में गिरफ्तार हुए संदिग्ध व्यक्ति को आज शुक्रवार को 6 दिन बाद हैलीकाप्टर के जरिये पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय लाया गया। बर्फीले इलाके में काफी समय तक रहने के कारण संदिग्ध व्यक्ति गैंग्रीन रोग से पीड़ित हो गया है। जिसके चलते उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कर दिया गया है। जहाँ डाक्टरों की टीम उसके ईलाज में जुट गयी है। पूछताछ के दौरान इस व्यक्ति ने खुद को मध्यप्रदेश के रीवा जिले का रहने वाला बताया। लेकिन उच्च हिमालयी इलाकों में बर्फबारी के मौसम में ये सख्स पांछू गांव तक कैसे और क्यों पहुंचा इसका फिलहाल पता नही लग पाया है। चीन सीमा से जुड़ा मामला होने के चलते स्थानीय और केंद्रीय गुप्तचर एजेंसिया फिलहाल व्यक्ति से पूछताछ में जुट गयी है । वहीँ राष्ट्रीय सुरक्षा से जुडा मामला होने के कारण प्रशासन भी इस मामले में जानकारी देने से साफ बच रहा है। ऐसे में अब इस संदिग्ध व्यक्ति का मामला जाँच के बाद ही साफ़ हो पायेगा।

You May Also Like

Leave a Reply