ड्यूटी के दौरान इलाज करने के बजाए सोते रहे डॉक्टर, बच्चे की तड़प-तड़प कर मौत

Please Share

-अरुण कश्यप

हरिद्वार: जिला अस्पताल में देर रात डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक बच्चे की मौत हो गई। दरअसल, यहां रात करीब 1:30 बजे टिहरी गढ़वाल निवासी एक व्यक्ति अपने 12 वर्षीय बेटे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। यह बच्चा पीलिया बीमारी से पीड़ित था और उसका पीलिया काफी बिगड़ चुका था। जिसके बाद उसके पिता ने ईलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही के चलते बच्चे की मौत हो गई।

बच्चे के साथ आये कुछ लोगों ने डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए कहा कि, डॉक्टर्स अपनी ड्यूटी के दौरान ईलाज के करने के बजाए सो गये, जिससे बच्चे को सही समय पर ईलाज नहीं मिल पाया और उसकी मौत हो गई। वहां मौजूद लोगों डॉक्टर की सोने समेत पूरी घटना का विडियो भी बनाया।

वहीं पूरे मामले को लेकर हैलो उत्तराखंड न्यूज़ को जानकारी देये हुए सीएमएस जिला अस्पताल आरती ढोन्द्रियाल ने कहा कि, उन्हें जानकारी मिली है कि अस्पताल में एक बच्चे की पीलिया बिमारी के चलते मौत हो गई, बच्चा की हालत पहले से ही काफी नाजुक थी। साथ ही उन्होंने कहा कि, ड्यूटी के दौरान डॉक्टरों के सोने वाली बात उनके संज्ञान में नहीं है इसकी जाँच की जाएगी।

You May Also Like