देहरादून: ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भर रहे थे खर्राटे, एसएसपी ने दी रोज 10 किमी दौड़ने की सजा

Please Share

देहरादून: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी की चेकिंग में पुलिसकर्मीयों की लापरवाही उजागर हुई है। एसएसपी की आकस्मिक चेकिंग में पीठासीन अधिकारियों की सुरक्षा में लगे सात पुलिसकर्मी सोते पाए गए। उनके हथियार भी पास में रखे हुए थे। इस पर एसएसपी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए जिले के चार पुलिसकर्मियों एलआईयू के कांस्टेबल संदीप कवि, रायपुर थाने के सिपाही सुनील प्रसाद, क्लेमेंटाउन थाने के सिपाही अमोल राठी और सोहन सिंह को तीन दिन तक पुलिस लाइन में 10-10 किलोमीटर की दौड़ लगाने के आदेश दिए हैं।

वहीँ हरिद्वार से वीआईपी ड्यूटी पर आए उप निरीक्षक रणवीर सिंह, कांस्टेबल रमेश चंद्र और निर्मल सिंह को तत्काल उनके तैनाती पर वापस भेजने के निर्देश दिए। इसके आलावा मुख्य द्वार पर ड्यूटी पर तैनात लाल ढांग चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मनीष नेगी को सतर्कता से ड्यूटी करने पर एक हजार रुपये का नगद पुरुस्कार दिया।

You May Also Like