दूसरी परीक्षा में भी पास हुई उद्धव सरकार, कांग्रेस के नाना पटोले बने निर्विरोध स्पीकर

Please Share

महाराष्ट्र: कांग्रेस के विधायक नाना पटोले महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार किशन कठोरे ने रविवार को स्पीकर पद से अपना नामांकन वापस ले लिया। इसके बाद स्पीकर पद का चुनाव टल गया और नाना पटोले के निर्विरोध स्पीकर चुने जाने का रास्ता साफ हो गया। नाना पटोले ने विधानसभा स्पीकर का पदभार भी संभाल लिया है।

वहीँ प्रोटेम स्पीकर दिलीप वलसे पाटिल ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि नाना पटोले निर्विरोध स्पीकर चुने गए हैं। पाटिल ने कहा कि पटोले से आग्रह किया जाता है कि वे अपना आसन ग्रहण करें मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पटोले को स्पीकर के आसन तक ले गए उनके साथ अन्य नेता भी थे बाद में चर्चा शुरू होने पर उद्धव ठाकने ने कहा, नाना पटोले एक किसान परिवार से आते हैं, इसलिए उम्मीद है। कि वे सबको इंसाफ दिलाने का काम करेंगे।

You May Also Like