दून के डॉ. आशुतोष ने पेश की मानवता की मिशाल

Please Share

देहरादून : राजधानी दून के ‘प्रेम सुख हॉस्पिटल’ के एम. डी. डॉ. आशुतोष ने मानवता की एक ऐसी मिशाल पेश की है, कि आप भी उनके इस कार्य को जानकार उनको सलाम करेंगे। डॉ. आशुतोष ने एक ब्रेन हम्ब्रेज के मरीज का इलाज बिना पैसे लिए, किया जो सतपुली क्षेत्र का रहने वाला था और उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी।

पौड़ी जिले के एक व्यक्ति ब्रेन हम्ब्रेज के शिकार हो गये थे जिसका इलाज़ किसी स्थानीय हॉस्पिटल में संभव नहीं हो पा रहा था। जिस कारण मरीज को इलाज के लिए दून लाया गया। मरीज की नाजुक हालत देखते हुए डॉ. आशुतोष ने बिना किसी शर्त और बिना किसी राशि लिए तुरंत मरीज को अपने हॉस्पिटल में भर्ती कर इलाज शुरू किया। हालांकि मरीज की स्थिति गंभीर होने के चलते, मरीज की जान नही बचा पाए, लेकिन जिस निस्वार्थ भाव से उन्होंने अपने कर्तव्य को सर्वोपरि समझ मरीज का इलाज किया, वह वाकई काबिले तारीफ है।

You May Also Like

Leave a Reply