दून में करोड़ों रुपयों का क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

Please Share

देहरादून: एसटीएफ, उत्तरखण्ड को विगत कुछ दिनों से गोपनीय सूचना प्राप्त हो रही थी, कि  अन्तर्राज्यीय गिरोह के लोगों द्वारा अन्य राज्य से देहरादून आकर लाखो-करोड़ों रुपयों का क्रिकेट मैच पर आन लाईन सट्टा लगाया जा रहा है। इस सूचना पर कार्यवाही करने हेतु एसटीएफ द्वारा टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये शनिवार को थाना राजपुर क्षेत्रान्तर्गत फ्लैट न0-407, पैसिफिक गोल्फ अपार्टमेन्ट सहस्रधारा में छापा मारकर बड़े पैमाने पर चल रहे आन लाईन क्रिकेट सट्टा लगाये जाने का भांडाफोड़ कर 03 अभियुक्तों बॉबी उर्फ सरबजीत, निशांत गुम्बर व ऋषि करनवाल को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त बॉबी उर्फ सरबजीत के कब्जे से अवैध कंट्री मेड पिस्टल व 5 जिन्दा कारतूस  तथा निशान्त गुम्बर के कब्जे से अवैध कंट्री मेड पिस्टल व 5 जिन्दा कारतूस तथा आनलाईन सट्टे से सम्बन्धित महत्वपूर्ण उपकरण व सामग्री भी बरामद की गई।

पूछताछ पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि, उनके द्वारा दो माह पूर्व भी आईपीएल मैच के दौरान उनके द्वारा उक्त फ्लैट को किराये पर लिया गया था। इससे पूर्व अभियुक्तगण को उप्र के सहारनपुर जनपद की पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर लगाये जाने वाले सट्टे के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। इसलिए सहारनपुर पुलिस से बचने के लिये अभियुक्तगण देहरादून में आनलाईन सट्टा लगाने के लिये आये थे। साथ ही यह भी बताया गया कि, आनलाईन सट्टे के सबसे अधिक ग्राहक उत्तर प्रदेश से हैं, जिनके द्वारा क्रिकेट मैचों के दौरान लाखों-करोड़ों रुपयों का सट्टा लगाया जाता है तथा कुछ ग्राहक देहरादून के भी हैं।

एसटीएफ को अभियुक्तण द्वारा उत्तर प्रदेश व देहरादून में लगाये जा रहे लाखों रुपये के क्रिकेट सट्टे के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई है, जिसके सम्बन्ध में आगे कार्यवाही की जायेगी।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त बॉबी उर्फ सरबजीत वर्ष 2016 में थाना क्लेमेन्टाउन क्षेत्र में हुये सफी राव की हत्या कर शव को विकासनगर नदी में फेंकने के मामले में जेल जा चुका है जोकि वर्तमान में जमानत पर चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध उप्र के जनपदों में आपराधिक मामले पंजीकृत होना प्रकाश में आया है, जिसकी जानकारी प्राप्त की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में बॉबी उर्फ सरबजीत पुत्र परमजीत सिंह निवासी रामनगर, थाना सहारनपुर, उप्र, निशान्त गुम्बर पुत्र राजकुमार निवासी जवाहर नगर, थाना सहारनपुर, उप्र, ऋषि करनवाल पुत्र आनन्द प्रकाश निवासी लक्ष्मणपुरम कॉलोनी, जनकपुरी, सहारनपुर, उप्र शामिल हैं।

गिरफ्तार अभियुकों से 2 कंट्री मेड पिस्टल, 10 जिन्दा कारतूस, 8 मोबाईल, एक एलईडी टीवी, एक टाटा स्काई का सैटअप बॉक्स व तीन सट्टे से सम्बन्धित डायरियां बरामदगी हुई।

You May Also Like