डाॅक्टर हड़ताल पर, मरीज परेशान

Please Share

बागेश्वर: बागेश्वर के कपकोट ब्लाक का सामुदायीक स्वास्थ केंद्र विगत 5 सालांे से पीपीडी मोड़ के तहत चल रहा था। पीपीडी मोड़ हटाये जाने की आवाजें पहले भी कई बार कपकोट ब्लाक स्तर से उठ चुकी हैं। 13 मई को पीपीडी मोड़ का अनुबंध खत्म होने वाला है। पीपीडी मोड़ के तहत कपकोट सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मे कार्यरत डाक्टर और कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर चिंतत हैं। कर्मचारियों उनकी सेवा बहाल रखने के लिए कार्य बहिष्कार करते हुये, अनिश्चितकालिन हड़ताल पर चले गए हैं।

अपनी मांग को लेकर पिछले दो दिनों से डाॅक्टरों ने ओपीडी का बहिष्कार करना भी शुरू कर दिया है। डाॅक्टरों ने 7 मई से आपातकालिन कार्य बहिष्कार करने का भी एलान किया है। पीपीडी मोड के तहत कार्यरत कर्मचारीयांे और डाॅक्टरों का कहना है कि 13 मई को कपकोट का सामूदायिक स्वास्थ केंद्र सरकार के अधीन हो जायेगा। अस्पताल के सरकार के अधीन होते ही वे लोग बेरोजगार हो जाएंगे। उनका कहना है कि वे पिछले 5 सालांे से कार्य कर रहे हैं। उनका आरोप है कि ना प्रशाशन हमारी उनकी सुन रहा है और ना ही प्रबंधक ध्यान दे रहा है। कर्मचारियों का आरोप है कि फरवरी माह से वेतन भी नहीं मिला है।

You May Also Like