धुमाकोट बस हादसे के बाद एक्शन मोड में पुलिस प्रशासन, बस संचालकों को दिए कड़े निर्देश…

Please Share

खटीमा: प्रदेश के यातायात व्यवस्था की पोल खोलने वाले धुमाकोट बस हादसे के बाद अब पूरे प्रदेश में पुलिस प्रशासन  ट्रैफिक नियमों के अनुपालन को लेकर एक्शन मोड में नजर आ रही है। इसी कड़ी में सीमान्त खटीमा कोतवाली में भी पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को खटीमा क्षेत्र के सभी निजी स्कूलों के प्रबन्धकों की बैठक ली।

बैठक में कोतवाल योगेश उपाध्याय ने निजी स्कूलों के संचालकों को स्कूल बसों में ट्रैफिक नियमों के पालन के निर्देश दिए। साथ ही स्कूल को बसों में प्रशिक्षित चालक व परिचालक रखने के लिए कहा। इस दौरन बैठक में मौजूद स्कूल संचालको से कहा गया कि स्कूल बसों में सीट के हिसाब से ही बच्चों को बैठाया जाये। पुलिस ने संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि स्कूल बसों में ओवर लोडिंग किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही अगर किसी भी बस संचालक द्वारा ट्रैफिक नियमों की अनदेखी की जाती है तो उनके खिलाफ यातायात नियमों के अनुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

You May Also Like