2021 महाकुंभ के लिए सजेगी धर्मनगरी: सीएम 

Please Share

हरिद्वार: नया उदासीन अखाड़ा में श्रीचंद भगवान की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार ने 2021 महाकुंभ की तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अभी से तैयारियों में जुट गई है। सभी स्थाई और अस्थाई निर्माण कार्यों के लिए हरिद्वार जिला प्रशासन से प्रस्ताव मांगे गए हैं। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी को महाकुंभ के लिए भव्य ढंग से सजाया संवारा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिद्वार संत परंपरा का केंद्र हैं। यहां होने वाला महाकुंभ उत्तराखंड ही नहीं देश और दुनिया का महापर्व है। अपनी भव्यता से महाकुंभ वैश्विक पहचान बना चुका है। उन्होंने कहा कि इस बार महाकुंभ को पहले से बेहतर स्वरूप में आयोजित कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत सहित शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक और हरिद्वार नगर निगम मेयर मनोज गर्ग ने भी श्रीचंद भगवान की पूर्जा अर्चना की। इस अवसर पर अखाड़े के महामंडलेश्वर श्याम सुंदर शास्त्री, मुख्य महंत भगतराम दास, अखाड़ा अध्यक्ष महंत धुनी दास, मुख्य सचिव महंत जगतराम मुनि समेत बड़ी संख्या में संत मौजूद रहे।

 

You May Also Like

Leave a Reply