उत्तराखंड के आज के 3 नये कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों का विवरण

Please Share

देहरादून: आज दिनाक 17 अप्रैल, 2020 राज्य में कोरोना वाइरस सक्रमण से ग्रसित मरीजों की संख्या 40 हो गयी है। आज तीन नये मरीजों में कोविड 19 सक्रमण के लक्षणों की पुश्टि हुई है। जिसमे हल्द्वानी मैडिकल काॅलेज की वाइरोलाॅजी लेब द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट के अनुसार रामनगर स्थित मस्जिद में क्वारिनटीन किये गये लोगों मे से एक व्यक्ति की सैम्पल रिपोर्ट पाॅजिटीव आयी है जिसे तुरन्त सुषीला तिवारी मैडिकल काॅलेज में भर्ती कर दिया गया है। इससे पूर्व इस व्यक्ति में, काॅविड 19 के सन्दिग्ध लक्षण पाये जाने पर मस्जिद से रामनगर स्थित सयुक्त चिकित्सालय में आइसोलेषन वार्ड मे रखा गया था। पाॅजीटीव पाया गया व्यक्ति मूल रूप से रामपुर, उ0प्र0 का रहने वाला है तथा इसके साथ अन्य सभी क्वारिन्टीन किये गये लोगों के सैंपल भी जांच हेतु लिये गये हैं।

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने ली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी आला अदिकारियों की बैठक, दिये यह महत्वपूर्ण निर्देश

वहीं आज काॅविड 19 का दूसरा पाॅजिटीव केस देहरादून स्थित सेना अस्पताल में तैनात अधिकारी का पाया गया है। यह अधिकारी गत 9 अप्रैल को लखनऊ से बरेली होते हुये 10 अप्रैल को देहरादून पंहुची थी। लक्षणों के आधार पर वह स्वंय घर पर क्वारिन्टीन हो गयीं और सैम्पल जांच उपरान्त काॅविड 19 के लिये पाॅजिटीव पायी गयी हैं। अधिकारी का स्वास्थ्य ठीक है तथा सेना अस्पताल में आइसोलेषन कर दिया गया है।

दूँ पुलिस ने किया 21 व्यक्तियों को गिरफ्तार, 174 वाहनों के विरुद्ध चालान, 13 वाहन सीज, पड़ें खबर विस्तार से

काॅविड 19 का तीसरा पाॅजिटीव मरीज 9 माह की आयु का एक षिषु है जिसे जाखन स्थित स्कोलर होम स्कुल मे क्वारिन्टीन किये गये लोगों के साथ रखा गया था। षिषु के साथ इसकी मां भी थी जिनका सैम्पल रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है। षिषु के पिता पूर्व में ही काॅविड 19 के लिये पाॅजिटीव पाये गये थे जिन्हे दून चिकित्सालय में आइसोलेषन कर उपचार दिया जा रहा है।

आज पूरे राज्य भर से 227 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये थे जिसके सापेक्ष 199 सैम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुयी है तथा 371 सैम्पल की जांच रिपोर्ट आनी षेश है।

उत्तराखंड कोरोना वायरस स्वास्थ्य बुलेटिन (COVID-19), 17/04/2020: आज शाम 05:00 की रिपोर्ट

You May Also Like

Leave a Reply