दिल्ली के सीलिंग फैन कारखाने में हुआ ब्लास्ट, 7 लोगों की मौत, कई घायल

Please Share

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली में बीती रात सुदर्शन पार्क इलाके में कंप्रेसर ब्लास्ट होने से पंखा बनाने वाली फैक्ट्री की छत और दीवार गिर गई। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग मलबे में दब गए। साथ ही 7 लोगों की मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद मलबे में दबे लोगों को निकाला गया। हालांकि अभी भी कुछ और लोगों के मलबे में  दबे होने की आशंका जताई जा रही है, जिन्हें निकालने के लिए लगातार राहत और बचाव काम जारी है।

पुलिस और फायर ब्रिगेड को रात करीब 9 बजे हादसे की सूचना मिली। किसी ने फोन कर फैक्ट्री में धमाका होने की खबर दी थी। दमकल की चार गाड़िया मौके पर पहुंची तब तक पूरी फैक्ट्री धराशायी हो चुकी थी। इमारत के पूरी तरह ढह जाने के कारण अधिक राहत कर्मी बुलाना पड़े और सिविल डिफेंस के अलावा एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई।

गौरतलब है कि सुदर्शन पार्क इलाके में कुछ दिन पहले अवैध फैक्ट्रियों की सीलिंग भी हुई थी। इस फैक्ट्री के आसपास की भी कुछ इमारतों को सील किया गया था लेकिन यह फैक्ट्री अभी भी चल रही थी।

You May Also Like