देहरादून में संचालित कॉल सेन्टर से इंग्लिश कंट्रीज में करते थे धोखाधड़ी, कनाडा पुलिस ने दी जानकारी

Please Share

देहरादून: विगत कुछ सप्ताह पूर्व कनाडियन पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को जानकारी दी गई कि, कुछ कॉल सेन्टर देहरादून में चल रहे हैं, जो कनाडा, यूके, आस्ट्रलिया, यूएसए आदि इंग्लिश कंट्री में फोन कर स्वयं को प्रतिष्ठित कम्पनी का तकनीकी सहायक बताकर उनके सिस्टम में तकनीकी कमियां आने व उन्हें दूर करने के एवज में अवैध रूप से धन अर्जन कर धोखाधडी कर रहे हैं।

इसी क्रम में मंगलवार को वादी भूपेन्द्र सिंह पुत्र बलवीर सिंह बिन्दा निवासी जीवन पार्क उत्तम नगर दिल्ली द्वारा थाना पटेलनगर पर मुअसं-47/19 धारा 417,418,419, 420, 467, 468, 469, 471 भादवि व 43/ 66 सी, डीआईटी एक्ट व थाना क्लेमनटाउन पर मुअसं 11 व 12/19 धारा 417,418,419, 420, 467, 468, 469, 471 भादवि व 43/ 66 सी, डीआईटी एक्ट पंजीकृत कराया गया।

घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस की अलग-अलग चार टीमें गठित की गयी, जिसमें बुधवार को पुलिस टीम द्वारा एक साथ सम्बन्धित स्थानों पर (सन्धु सेण्टर ट्रांसपोर्ट नगर पटेलनगर, बिजनेस पार्क क्लेमनटाउन) दबिश दी गयी तो उक्त स्थानों से 05 अभियुक्तों को मय उपकरण कम्प्यूटर, लैपटाप, हार्ड डिस्क, रजिस्टर आदि कब्जे में लेकर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गण मूल रूप से बाहरी प्रदेशों के हैं तथा साइबर एक्सपर्ट व उच्च शिक्षित हैं।

ये सभी अभियुक्त उच्च शिक्षित हैं तथा साइबर एक्सपर्ट हैं। बाहरी देशों में फोन कर स्वयं को भारत में प्रतिष्ठित कम्पनी का तकनीकी सहायक बताकर उनके सिस्टम में कुछ तकनीकी कमियां आने व उन्हें दूर करने के एवज में अवैध रूप से धन अर्जित कर धोखाधडी करते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों में रंजन कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी ग्राम सुदना थाना डाल्टनगंज जिला पलामू झारखण्ड हाल निवास मयंक बंसल निवास सेवला खुर्द चन्दबनी पटेलनगर उम्र-26 वर्ष, शिक्षा एमएससी, बीएड, मयंक बंसल पुत्र सुरेश बंसल निवासी सेवला खुर्द चन्द्रबनी पटेलनगर देहरादून उम्र-28 वर्ष, शिक्षा स्नातक, राजा लांबा पुत्र कुमार लांबा निवासी सलाई गांव पोस्ट आफिस भगवन्त पुर थाना राजपुर देहरादून, संदीप राणा पुत्र करतार चंद निवासी  चोइला चन्द्रबनी थाना पटेलनगर उम्र 41 वर्ष, अंशुल श्रीवास्तव पुत्र त्रिपुरारी निवासी 407 राक वेली अपार्टमेंट, जीएमएस रोड, थाना पटेलनगर, देहरादून शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों से हार्ड डिस्क-27, कम्प्यूटर/सर्वर-04, 3- लैपटाप-03, मोबाइल-03, पेन ड्राइव-01 बरामद हुए हैं।

You May Also Like