देहरादून पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अंतरराज्यीय ठगी गिरोह के तीन महिलाओं सहित 7 आरोपी गिरफ्तार

Please Share

देहरादून: डॉलर के नाम पर ठगी करने वाले दिल्ली के शातिर अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि आरोपियों के पास से 52 हज़ार रुपये नगदी समेत 420 अमेरिकन डॉलर बरामद हुए है। वही फरार हुए घटना के मुख्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

बता दें कि सस्ते में बीस लाख डॉलर देने के बदले हुई दो लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने औरंगाबाद के गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। सदस्यों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं, जो पुरुष सदस्यों की मां चाची बन कर ठगी के शिकार लोगों से मिलकर डील फाइनल करने में मदद करती थी। आरोपियों ने अल्मोड़ा निवासी दीवान बोरा से डॉलर देने के नाम पर 2 लाख रूपये ठगे थे। पीड़ित ने बसंत विहार थाने में घटना की तहरीर दी थी। जिसके बाद गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा आज साधु राम इंटर कॉलेज के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह सभी एक और आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक़ में वहा घूम रहे थे।

You May Also Like