देहरादून पुलिस की गुंडागर्दी, बस चालक को बेरहमी से पीटा

Please Share

देहरादून: राजधानी में जहां एक और पुलिस द्वारा कड़े नियम कानून बनाए जा रहे है। वही बल्लूपुर चौक पर चीता पुलिस ने बसचालकका चालान करने केबजाए उसकी बेरहमी से पिटाई करदी। जिससे युवक के कान में सूजन आ गई है।

बता दे की बल्लूपुर चौक पर शाम 6:30 बजे के आसपास की घटना है जिसमें ड्राइवर द्वारा ग्रीन सिगनल होने पर अपनी गाड़ी को ले जाया गया लेकिन पुलिस द्वारा गलत तरीके से गाड़ी चलाने पर चीता पुलिस द्वारा रोक दिया गया चीता पुलिस सिपाही बीपी दमरोद ने बस चालक रोहित पाल से गाड़ी के सारे कागज ले लिए। जब रोहित ने पुलिस से कहा है कि यदि मेरी गलती है तो आप चालान काट दो तो पुलिस द्वारा चालान नहीं काटा गया और उसकी पिटाई की गई। जिसमें उसके लेफ्ट काम पर साइड में सूजन आ गई है।
अब सवाल यह उठता है की चीता पुलिस को यह अधिकार किसने दिया की वह किसी को पीट सके। पुलिस द्वारा निर्दयता पूर्वक व्यवहार किया जा रहा है। यदि अधिकार दे दिए जाएंगे तो फिर आम जनता का क्या होगा यह सोचने विषय है।

You May Also Like