देहरादून में आयोजित होगा विशाल वेद सम्मेलन, देशभर से आयेंगे वेदाचार्य

Please Share

देहरादून: उत्तराखण्ड में पहली बार दो दिवसीय राष्ट्रीय वेद सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन को लेकर मुख्य संयोजक आचार्य सुनील पैन्युली ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्मेलन में भारतवर्ष के 250 चारों वेदों के प्रतिभावान प्रतिभाग कर रहे हैं।

इस वेद सम्मेलन का उद्देश्य वेदों का प्रचार-प्रसार और वेदों का संरक्षण करना है। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन को लेकर आम जनमानस में काफी उत्सुक्ता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य आने वाले पीढ़ी को समग्र संदेश देना भी है।

You May Also Like