देहरादून: बर्खास्त पुलिसकर्मी गैंग के साथ कर रहा था लाखों की ठगी, सात गिरफ्तार

Please Share

देहरादून: थाना रायवाला से एक बड़ी खबर सामने आई हैं। यहां कम समय में पैंसों को डेढ गुना करने की कंपनी के नाम पर आमजन को लालच देकर ठगी करने वाले गैंग के सात सदस्य गिरफ्तार किएगए। पुलिस ने आरोपियों के पास से छियालीस लाख पंद्रह सौ (46,01,500/-) नगद व फर्जी दस्तावेज बरामद किए है। आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

जाल बिछा कर किया गया गैंग का पर्दाफाश

बता दे की राजधानी में लगातार ठगी और धोखाधड़ी की वारदाते सामने आ रही है। जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो बहुत कम समय में धनराशि को कई गुना बढ़ाने का लालच देकर लोगों के साथ ठगी कर रहे था, पुलिस ने बताया की हरिपुर कलां चौकी क्षेत्र में स्थित उमा विहार कालोनी में एयरवे इन्टरप्राइजेज कम्पनी की आड़ में कुछ लोगों द्वारा पन्द्रह दिन के भीतर प्रतिदिन किस्त के रुप मे डेढ गुना रुपया वापस किये जाने का लालच देकर लोगों को गुमराह किया जा रहा था। जिससे ऐंसे लालच में पड़कर अधिक लोगों इनसे जुड़ गए। कम्पनी लोगों का पैसा लेकर फरार होने की फिराकमेंथी। जांचमें सामने आयाहै। की जब आरोपियों के पास करोड से अधिक रुपया हो जाता तो ये रुपया लेकर भाग जाते। आरोपियों का भंडाफोड़ने केलिए पुलिस ने जाल बिछाया और भेस बदलकर 2000/- रुपये का एक नोट जिसका नम्बर 5CN992929 है, देकर हरिपुर कलां चौकी क्षेत्र में स्थित उमा विहार कालोनी में एयरवे इन्टरप्राइजेज कम्पनी में सूचना को तस्दीक करने के लिये भेजा गया तो कम्पनी में कार्यरत एक व्यक्ति जोगिन्दर द्वारा 2000/- रुपये जमा करके पंकज का भी पैसे लेकर कार्ड बना दिया, जिससे सूचना की सही पुष्टि हो गयी।

दिल्ली पुलिस से बर्खास्त युवक साथियों संग चला रहा था गैंग

बताया गया की सात लोग हरिपुरकंला क्षेत्र में शिक्षायोजना उत्तराखंड के नाम से कार्ड छपवाकर लोगो को 10,000/- रुपये के बदले में 15 दिनो में 15,000/- रुपये देने का लालच देकर धोखाधड़ी से लोगो से अवैध रुप से अवैध लाभ अर्जित कर रहे थे है । पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर एयरवे इन्टरप्राइजेज कार्यालय के पीछे स्थित कमरे की अलमारी से नगद 46,01,500/ रुपये बरामद , कार्यालय से कार्ड रजीस्टर एंव डायरी ATM कार्ड , चैक बुक बरामद किए है ।अभियुक्त जोगिन्द्र पूर्व में दिल्ली पुलिस में था, जो बरखास्त होकर अपने साथ कुछ लोगो को जोड़कर लोगो से धन ऐठने के धन्धे में लिप्त था।, इस सम्बन्ध में थाना रायवाला पर मु0अ0सं0 -99/2019 अन्तर्गत धारा 420 भादवि0 व 45(S),58V,5(a) भारतीय रिजर्व बैंक अधि0 1934 पंजीकृत हुआ है।

आरोपियों की पहचान

जोगिन्दर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी खेड़ीसाद, थाना सापला, जिला रोहतक, (हरियाणा ) , नरेश शर्मा पुत्र हरिचन्द शर्मा निवासी ग्राम रजाना कला, थाना पिल्लू खेड़ी ,मण्डी ,जिला जींद (हरियाणा), चन्दन कुमार अरोड़ा पुत्र चरण दास अरोड़ा निवासी मकान नं0 114, राजहंस विहार,विकास नगर ,थाना उत्तम नगर, दिल्ली,तिलकराज पुत्र रामनिवास निवासी अलवा थाना अलवा जिला जींद (हरियाणा, अजमेर सिंह पुत्र बहाना राम निवासी शीतल नगर कालानी, थाना शिवाजी कालोनी, रोहतक (हरियाणा, अरुण राणा पुत्र रामकृष्ण राणा निवासी हेतमपुर रोशनाबाद, थाना सिड़कुल, जिला हरिद्वार, संजय कुमार सिंह पुत्र शिवचन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम मुरोवतपुर, थाना देशरी, जिला वैशाली (बिहार) ।

You May Also Like