मसूरी धनोल्टी एनएच 707A पर मिला हिरन का शव

Please Share

नरेश नौटियाल की रिपोर्ट; 

मुसरी: 25 जून 2020; मसूरी धनोल्टी एनएच 707A पर लक्ष्मण पूरी के पास अंडाखेत में हिरन का मर्त शव मिलने से सनसनी फेल गई। स्थानीय लोगों को सुचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हिरन के मर्त शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय भेज दिया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कोरोना बुलेटिन: स्वास्थ विभाग द्वारा जारी, दोपहर 2:30 बजे की रिपोर्ट, 20 और कोरोना पॉजिटिव

वन दरोगा जगजीवन लाल ने बताया कि ये हिरन जंगल की और से आ रहा था जिसे आवारा कुत्तों ने घेर दिया, जिससे इसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के चलते आज कल कुत्तों को भरपूर मात्रा में खाना नहीं मिल पा रहा है, जिससे आवारा कुत्तों ने अपनी भूख को मिटने के लिए हिरन मार दिया। उन्होंने कहा पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा।

You May Also Like

Leave a Reply