जनता दरबार में उठी छावनी बोर्ड को चिलियानौला में मिलाये जाने की मांग

Please Share

रानीखेत: रानीखेत में गुरूवार को लोगों की समस्यों को सुनने के लिए जनता दरबार लगाया गया। इस दौरान क्षेत्र के विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे। इस दौरान एडीएम अल्मोड़ा कैलाश चन्द्र टौलिया ने जन समस्यायें सुनी। जनता दरबार में कई लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। जनता दरबार में विभिन्न मुद्दों पर 8 अर्जियां आईं। इस दौरान एडीएम ने लोगों की समस्याओं के जल्द से जल्द निराकरण की बात कही। वहीं जनता दरबार में नव निर्मित नगर पालिका रानीखेत चिलियानौला में रानीखेत के सिविल क्षेत्र को मिलाये जाने की मांग भी प्रमुख रही, जो पहले से ही उठती रही है।

You May Also Like