देहरादून: बढ़ते साईबर अपराधों के परिप्रेक्ष्य में साईबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई हेतु अपराध के नये-नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे है। इसी परिपेक्ष्य में साईबर ठगों द्वारा आम जनता से लाटरी/नौकरी/बीमा पॉलिसी के नाम पर खातों मे सेंध लगाकर ठगी करने के प्रकरण विभिन्न राज्यो की खबरो में प्रकाशित हो रहे थे।
ऐसे ही एक प्रकरण में हरिद्वार निवासी एक महिला द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिकायतकर्ता को मोबाइल फोन के माध्यम से सम्पर्क करने तथा उनकी 10,96,000/- रुपये की लाटरी निकलने के बात कहकर लाटरी की धनराशि प्राप्त करने के नाम पर विभिन्न चार्ज/टैक्सों का भुगतान किये जाने को कहते हुये शिकायतकर्ता से 12,43,311/-(12.43 लाख) रुपये की धोखाधडी कर धनराशि विभिन्न बैक खातों में प्राप्त किये जाने सम्बन्धी दी गयी, जिसके सम्बन्ध में महिला द्वारा की गई शिकायत के आधार पर मुकदमा पुलिस स्टेशन साईबर क्राईम पर अपराध संख्या 25/2020 पंजीकृत किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये प्रकरण के अनावरण, अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विवेचना साईबर थाने में नियुक्त निरीक्षक पंकज पोखरियाल को सुपूर्द कर एक संयुक्त टीम का गठन किया गया।
विवेचना के दौरान अभियुक्तो द्वारा प्रयोग किये गये मोबाईल नम्बर, बैंक खातो का विवरण प्राप्त कर विश्लेषण किया गया जिससे जानकारी हुई कि अभियुक्तों द्वारा वादी को जिन नम्बरों से सम्पर्क किया गया था, वे नम्बर बिहार राज्य के होने पाये गये। बैंक खातों की जानकारी की गयी जिसमे पता चला कि साईबर अपराधियो द्वारा बिहार/उत्तर प्रदेश/मेघालय/दिल्ली आदि स्थानो के बैंक खातों का प्रयोग करते हुये धोखाधड़ी से 12,43,311/- धनराशि स्थानान्तरित की गयी है। इन खातो के बैंक स्टेटमैन्ट का अवलोकन करने पर उक्त बैंक खातों से धनराशि अन्य बैंक खातो में स्थानान्तरित होनी पायी गयी।
यह भी पढ़ें: जो वादा किया है, उसे पूरा करेंगे – मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत