जो वादा किया है, उसे पूरा करेंगे – मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

Please Share
ललित जोशी की रिपोर्ट 
नैनीताल: जनपद नैनीताल के हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि जो वायदे जनता से किये गए, वह पूरे किये जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद किया। मुख्यमंत्री 19 फरवरी को जिले के सभी अधिकारियों की बैठक लेंगे। उसके बाद उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में जायेगे। रावत, ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने संवाद के दौरान कुछ लिखित सुझाव दिए हैं जिन का अध्ययन करने के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।
गैरसैण में आयोजित होने वाले बजट सत्र को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता से जो वायदे राज्य सरकार ने किये है, वह उसको पूरा करेगें। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी बजट सत्र गैरसैण में ही आयोजित किया गया था, लेकिन कोविड की वजह से सत्र अंतिम दो दिन गैरसैंण से हटाकर देहरादून में करना पड़ा। ग्रीष्मकालीन राजधानी तो गैरसैण है, उसके विकास के लिए राज्य सरकार से जितना ज्यादा हो पाएगा, वह अपनी पूरी कोशिश करेंगे।

You May Also Like