मुख्य सचिव ने दिए अलर्ट पर रहने के निर्देश

Please Share

देहरादून: प्रदेशभर में लगातार हो रही भारी बारिश को लेकर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने आपदा प्रबंधन विभाग समेत सभी जिलों के जिलाअधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव खुद भी प्रदेश के हालातों पर जनर बनाए हुए हैं। उन्होंने इमीडियेट रिस्पांस (आईआरएस) सिस्टम को मुस्तैद कर दिया है।
मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों से फोन पर संपर्क कर बारिश से हो रहे नुकसान और मसैजूदा हालातों की जानकारी ली। उन्होंने सभी जिलों में कनेक्टिविटी, खाद्यान्न की स्थिति, राहत और बचाव कार्य के लिए हर पल तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से उनकी तैयारियों की जानकारी भी ली। साथ ही किसी भी आपदा की स्थिति में मिनिमम रिस्पांस टाइम के लिए अधिकारियों को सतर्क कर रहने को कहा है। जल भराव वाले स्थानों, सड़क मार्ग से कटे गांवों, नदी के किनारे बसी आबादी पर खास नजर बनाये रखने के निर्देश दिए हैं।

You May Also Like