कोरोना वायरस वैक्सीन: इंतजार खत्म, कोरोना की वैक्सीन आ गई है-पीएम मोदी, LIVE

Please Share
नई दिल्ली: देश  में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत होने वाली है। भारत में पहले दिन तीन लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वायरस वैक्सीन की डोज दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस वक्त वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए देश को संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज वो वैज्ञानिक, वैक्सीन रिसर्च से जुड़े अनेकों लोग विशेष प्रशंसा के हकदार हैं, जो बीते कई महीनों से कोरोना के खिलाफ वैक्सीन बनाने में जुटे थे। आमतौर पर एक वैक्सीन बनाने में बरसों लग जाते हैं। लेकिन इतने कम समय में एक नहीं, दो मेड इन इंडिया वैक्सीन तैयार हुई हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने  कहा कि आज के दिन का पूरे देश को बेसब्री से इंतेजार था। कितने महीनों से देश के हर घर में सभी की जुबान पर ये ही सवाल था कि कोरोना वैक्सीन कब आएगी। अब वैक्सीन आ गयी है और बहुत कम समय में आ गई है। अब से कुछ ही मिनट बाद भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है। उन्होने कहा कि मैं सभी देशवासियों को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं। कोरोना वैक्सीन के लिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 3006 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। 

You May Also Like