जम्मू कश्मीर: कांग्रेस, पीडीपी व एनसी के 3 और नेता रिहा, माननी होगी ये शर्त..

Please Share

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 5 अगस्त से हिरासत में लिए गए तीन और नेताओं को रिहा कर दिया है। रिहा किए गए नेताओं में यावर मीर, नूर मोहम्मद और शोएब लोन को अलग-अलग आधार पर रिहा किया गया।

रफियाबाद सीट से पीडीपी के विधायक रह चुके हैं, लोन ने नॉर्थ कश्मीर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन जीत नहीं पाए। हारने के बाद उन्होंने कांग्रेस जिलाध्यक्ष के पद से इस्तीफा भी दे दिया था। वहीं नूर मोहम्मद नेशनल कॉन्फ्रेंस कार्यकर्ता है जो श्रीनगर सिटी के आतंक प्रभावित बटमालू इलाके में काम करता है। रिहा होने से पहले उन्हें शांति बनाए रखने और अच्छे व्यवहार की शर्त माननी होगी।

इन सभी को जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम के तहत राज्य को केंद्र शासित प्रदेश (UT) बनाने और आर्टिकल 370 में संशोधन के दौरान ऐहतियातन हिरासत में लिया गया था। इससे पहले पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के इमरान अंसारी और सैय्यद अखून को स्वास्थ्य कारणों के चलते 21 अक्टूबर को रिहा कर दिया था। 5 अगस्त को करीब एक हजार से ज्यादा राजनेताओं, अलगाववादियों, वकीलों और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया था।

You May Also Like