पशुपालन विभाग का सराहनीय काम, शहर के घूमते पशुओं को खिलाई जई व सूखी घास

Please Share

दीपक जोशी की रिपोर्ट 

पिथौरागढ़: पशुपालन विभाग द्वारा अनूठी पहल करते हुये पिथौरागढ़ शहर के घूमन्तू गायों को जई व सूखी घास खिलाई जा रही है। बता दें कि इस पुनीत कार्य में ग्राम रियांसी की मातृ शक्ति द्वारा अपने खेतों से प्रचुर मात्रा में जई देकर सराहनीय योगदान दिया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विद्यासागर कापड़ी ने अवगत कराया कि जिले में विभाग द्वारा पशुपालकों को नि:शुल्क जई बीज प्रर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया गया था जिसका उत्पादन भी उच्च रहा है। इसी उत्पादित जई में से ग्राम रियांसी की मातृ शक्ति द्वारा स्वयं काटकर विभागीय वाहन में भरकर उपलब्ध कराई गई जिसे शहर के लगभग ८० पशुओं को पर्याप्त चारा उपलब्ध कराया गया। पशु चिकित्साधिकारी मूनाकोट डा० लाल सिंह सामन्त द्वारा इस जिम्मेदारी को भली भांति पूर्ण कर पूर्ण मनोयोग से इस कार्य को सम्पादित करने में महती भूमिका निभाई गई।

जंगल में भिड़े दो खूंखार बाघ, देखें रोमांचिक वीडियो

चारा वितरण कार्य में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा० विद्यासागर कापड़ी, पशु चिकित्सा अधिकारी सदर डा० मनोज जोशी, पशु चिकित्सा अधिकारी मूनाकोट डा० लाल सिंह सामन्त व वाहन चालक मदन सिंह द्वारा अपना योगदान दिया गया ।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ कापड़ी ने अवगत कराया कि यह ब्यावस्था नियमित जारी रखते हुए जिले के अन्य क्षेत्रों में भी की जाएगी।

उत्तराखंड कोरोना वायरस स्वास्थ्य बुलेटिन (COVID-19) 7:00 PM, 01/04/2020

You May Also Like

Leave a Reply