सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावितों के लिए की घोषणा

Please Share

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया और प्रभावितों को बिजली बिल और बाढ़ से बर्बाद फसलों के लिए किसानों को मुआवजा देने की घोषणा की है।

दरअसल सीएम ने गोरखपुर, महराजगंज और कुशीनगर क्षेत्रों में दौरा किया। साथ ही उन्होंने इस दौरान अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाढ़ एक दैवीय आपदा है। वहीं उन्होंने कहा कि जिन पीड़ितों के मकान धवस्त हुए हैं, उन्हें सहायता उपल्बध कराई जायेगी। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रभावितों को बासी भोजन दिया जाता है तो उनकी खैर नहीं।

गौरतलब है कि यूपी के गोंडाए बाराबंकीए गोरखपुर में कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। जिस कारण यूपी में भी बाढ़ जैसा हाल हो गया है।

You May Also Like

Leave a Reply