उत्तराखंड पंचायत चुनाव: क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के 62 पदों के लिए मतदान, 148 प्रत्याशियों के बीच महामुकाबला

Please Share

देहरादून: हरिद्वार को छोड़ राज्य के शेष 12 जिलों की 89 क्षेत्र पंचायतों में से 62 में प्रमुख के लिए मतदान सुबह से शुरू हो गया। मतदान के बाद मतगणना कर चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। ब्लाक प्रमुखों के अलावा 61 ज्येष्ठ उपप्रमुखों व 60 कनिष्ठ उपप्रमुखों के लिए बुधवार को मतदान शुरू किया गया। शाम तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

कर्णप्रयाग में 11.45 बजे तक 14 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने वोट दिए। क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए दो दावेदार हैं। कर्णप्रयाग ब्लॉक में कुल 31 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। कई जिलों में पहले ही कई प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। अब तक निर्विरोध चयन मेें भाजपा का पलड़ा भारी रहा है। बता दें 27 क्षेत्र पंचायत प्रमुख, 28 ज्येष्ठ व 29 कनिष्ठ उपप्रमुख पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।

You May Also Like