उत्तराखंड: छात्रवृत्ति घोटाले में एक कॉलेज पर मुकदमा दर्ज, अन्य कॉलेजों की SIT जांच जारी

Please Share

देहरादून: एसएसपी अल्मोड़ा के पर्यवेक्षण में छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने आर्य कन्या इण्टर कॉलेज के विरुद्ध अभियोग दर्ज कराया है। उच्च न्यायालय ने एससी/एसटी/ओबीसी दशमोत्तर छात्रवृत्ति सम्बन्धी अनिमित्ताओं की जांच SIT से कराने के निर्देश पर एसएसपी अल्मोड़ा के पर्यवेक्षण में SIT गठित कर उक्त मामले की जांच शुरू की। SIT ने अभिलेखों की छानबीन करने और डाटा के विश्लेषण करने के बाद आर्य कन्या इण्टर कॉलेज अल्मोड़ा में वित्तिय वर्ष 2011-12 के छात्रवृत्ति वितरण में एक लाख ग्यारह हजार बीस रुपये की प्रथम दृष्टया गड़बड़ी पाये जाने पर गिरीश चन्द्र बिनवाल तत्कालीन प्रधानलिपिक आर्य कन्या इण्टर कॉलेज अल्मोड़ा और पंकज लता साह प्रधानाचार्य आर्य कन्या इण्टर कॉलेज अल्मोड़ा के विरुद्ध छात्रवृत्ति के सरकारी धन का मिलीभगत कर गबन करने के सम्बन्ध में कोतवाली अल्मोड़ा में मुअसं 61/19 धारा 409/420/120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया है।

इस सम्बन्ध में अरुण कुमार वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा ने बताया कि, SIT को अन्य कॉलेजों के भी छात्रवृत्ति वितरण में हेराफेरी करने की जानकारी प्राप्त हुई है, अभी जांच जारी है महत्वपूर्ण अभिलेख प्राप्त होने पर अभियोग पंजीकरण शीघ्र की कार्यवाही की जायेगी।

You May Also Like