उत्तराखंड: कैमिस्ट ने कहा: सारी दवा लेने पर ही दूंगा दवाइयां, फेंका पर्चा; होगा लाइसेंस निरस्त!

Please Share
बागेश्वर: जिला अस्पताल के समीप एक कैमिस्ट में दावा उपलब्ध होने के बावजूद मरीज को नहीं देना भारी पड़ा।  महिला उपभोक्ता की शिकायत पर ड्रग्स इन्पेक्टर ने एक सप्ताह के लिए कैमिस्ट का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप दी है। पीड़िता ने कैमिस्ट की शिकायत सीएम पोर्टल, डीएम, केंद्रीय औषिधि नियंत्रण बोर्ड, सीएमओ, महिला आयोग बाल संरक्षण आयोग के अलावा कैमिस्ट एसोसिएशन से की थी।
सरकारी अस्पताल में जांच के बाद एक महिला को सभी दवाईयां तो अस्पताल में मिल गई लेकिन, एक दवा अस्पताल में ना होने के कारण बाहर से लेनी थी। इस पर वो जिला अस्पताल के पास एक कैमिस्ट की दुकान में गई तो कैमिस्ट ने यह कहकर दवा का पर्चा फेंक दिया कि, सारी दवाईयां यहीं से लेने पर ही यह दवा मिलेगी। इस पर महिला ने कैमिस्ट के खिलाफ सीएमओ पोर्टल के अलावा चार जगह शिकायत की। शिकायत के बाद कैमिस्ट के खिलाफ जांच की गई। करीब पौने दो महीने के बाद शनिवार को कैमिस्ट के खिलाफ कार्रवाई हुई है। ड्रग्स इन्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट ने कैमिस्ट के खिलाफ कार्रवाई कर एक सप्ताह तक कैमिस्ट का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की है।

You May Also Like