मसूरी: बैटरी वाहनों की निशुल्क सेवा पर हुए सवाल खड़े, सरकार का यह निर्णय अव्यावहारिक; भगवान सिंह

Please Share

मसूरी: प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मसूरी के गांधी चौक पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत कि, साथ ही बैटरी वाहनों के निशुल्क यात्रा की सेवा देने की घोषणा भी की। जिसको लेकर मजदूर संघ ने होटल के एक सभागार में प्रेस वार्ता की। उनका कहना है कि प्रदेश सरकार का यह निर्णय पूरी तरह से अव्यावहारिक है क्योंकि रिक्शा चालक ब्रिटिश काल से रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। और जो यह फैसला राज्य सरकार ने किया है वह रिक्शा चालकों के साथ एक धोखा है। जिसको मजदूर संघ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। मजदूर नेता भगवान सिंह का कहना है कि मजदूरों कि रोजी रोटी के साथ ऐसे किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस तरीके से कोई फैसला लेती है तो उसके खिलाफ मजदूर संघ सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

You May Also Like