चानू का सुनहरे मौके पर चौका , 196 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड किया अपने नाम

Please Share

इम्फाल: कामनवेल्थ का खुमार इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है और इसके परिणाम का इन्तजार करने वाले भारतियों के लिए गुरूवार की सुबह एक सुनहरी सुबह साबित हुई। इम्फाल की रहने वाली 23 वर्षिय साईखोम मीराबाई चानू ने पहले ही प्रयास मे 103 किलोगा्रम वजन उठाकर गोल्ड मेडिल के साथ अपना नाम जोड दिया। दूसरे और तीसरे प्रयास के अन्र्तगत उन्होने 107 और 110 किलोगा्रम वजन उठाया।

कुल 196 किलोग्राम वजन उठाकर चानू ने रिकार्ड गोल्ड अपने नाम कर लिया, साथ ही यह चानू का अबतक का सबसे बेहतरीन प्रर्दशन रहा।

आपको बता दें कि चानू ने 2014 मे ग्लासगो मे हुए राष्ट्रमंडल खेलों में भी रजत पदक प्राप्त किया था। इन्होने वेटलिफ्टिंग के 48 किलोग्राम वर्ग मे 170 किलो वजन उठाया था ।

You May Also Like

Leave a Reply