सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शातिर चोर गिरफ्तार

Please Share

अल्मोड़ा: शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे पुलिस के लिए लाभदायक साबित हुए हैं। दरअसल, यहां धार की तूनी स्थित दुकान से एक शातिर चोर एक लाख रूपये की नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गया था। जिसके बाद दुकानदार मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

मामले को लेकर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नगर के सीसीटीवी कैमरे से फरार आरोपी की तलाश में तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक युवक नोट का बंडल लेकर भागते हुए दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने नगर में लगे अन्य सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जिसमें शातिर चोर वाहन में चढ़ता देखा गया। पुलिस ने एक योजना बना कर शातिर चोर की तलाश शुरू की, जिसके बाद पुलिस ने चोर को हल्द्वानी के बस स्टेशन से गिरफ्तार किया।

पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर अल्मोड़ा ले गई। पकड कर अल्मोड़ा ले आयी। पकड़े गए आरोपी की पहचान गुलाम रसूल निवासी पठानपुरा मोहल्ला, बिजनौर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई एक लाख रूपये की धनराशी भी बरामद कर ली है। साथ ही आरोपी के खिलाफ 379 और 411 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

You May Also Like