मोटर मार्ग की मांग को लेकर किये गये चक्काजाम मामले में ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज

Please Share

मसूरी: मसराना-किमोई मोटर मार्ग को लेकर विभिन्न गाँव से आये हुए ग्रामीणों ने मसराना के पास पांच मई को मसूरी-धनोल्टी रोड एनएच 707A पर 5 घंटे तक धरना प्रदर्शन व चक्काजाम किया था। जिसके चलते आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। अब मामले में मसूरी पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बता दें कि, ग्रामीण पिछले कई वर्षों से गाँव में सड़क की मांग कर रहे हैं। आजादी के 71  साल भी आज गाँव में सड़क नहीं पहुँचने के चलते ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सभी जगह से गुहार लगाने के बाद भी जब ग्रामीणों को सड़क की सुविधा नहीं मिली, तो ग्रामीणों ने एनएच 707A पर चक्काजाम की चेतावनी तक दी, लेकिन शासन-प्रशासन की कानों पर जूं तक नहीं पहुंची। इसके बाद ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर आये। जिससे 5 घंटे चक्काजाम के चलते मंत्री मदन कौशिक भी जाम में फंसे रहे। ऐसे में केवल 5 घंटे की परेशानी तो शासन-प्रशासन को दिखी, लेकिन वर्षों से गाँव में बिना सड़क ग्रामीणों की परेशानियाँ नजर नहीं आती।

You May Also Like