उत्तराखंड: करोड़पति अभियंता के घर विजिलेंस का छापा, मुकदमा दर्ज; निकली इतनी प्रॉपर्टी..

Please Share

देहरादून: आय से अधिक संपति मामले में अधिशासी अभियंता पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मंगलवार को लोक निर्माण विभाग लैंसडाउन के अधिशासी अभियंता प्रवीण बहुखंडी के घर पर विजिलेंस ने छापा मारा। छापेमारी के दौरान विजिलेंस टीम को एक करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी एवं दस्तावेज बरामद हुए हैं।

बताया गया कि, अधिशासी अभियंता प्रवीण बहुखंडी के फ्लैट नंबर 461 रेसकोर्स वैली निकट पुलिस लाइन देहरादून के आवास और महालक्ष्मी विल्डवैल फ्लैट नंबर 301 की तलाशी ली गई। यहां से छह लाख 38 हजार 470 रुपए, 21 तोला सोना, विभिन्न बैकों में जमा छह लाख 52 हजार 909 रुपए और विभिन्न सम्पत्तियों के कागजात मिले। जिनमें महालक्ष्मी विल्डवैल फ्लैट नंबर 301 की कीमत करीब 90 लाख रुपए, करीब सात लाख 20 हजार रुपए की एफडी, विभिन्न बैकों की पास बुक एवं चैक बुक, डाक घरों की पास बुक, एक लाख रुपए के किसान विकास पत्र के अलावा 25-30 लाख की ज्वैलरी की रसीदे और महंगा घरेलु समान मिला है।

You May Also Like