बीपीएड, एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों का आमरण अनशन 13वें दिन भी जारी, मांगी इच्छामृत्यु की परमिशन

Please Share

देहरादून: शासकीय, अशासकीय स्कूलों में शारीरिक शिक्षक, प्रवक्ता नियुक्त करने की मांग को लेकर आंदोलनरत बीपीएड, एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों का आमरण अनशन शनिवार को 13 वां दिन भी जारी रहा। वहीँ आमरण अनशनकारी दिनेश कोहली ने कहा कि, जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती, तब तक वे आमरण अनशन जारी रखेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि, आज हमारे अनिश्चित कालीन धरने का 286वां दिन है। उन्होंने कहा कि, वे प्रदेश सरकार के तानाशाही रवैये से परेशान है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि, सरकार उनकी मांग को मानते हुए जल्द विज्ञप्ति जारी करे। और ऐसा नहीं करने की दशा में उन्हें इच्छामृत्यु की परमिशन दे दे।

You May Also Like