कॉमेडीदेवी स्याकोट मोटर मार्ग में घटिया डामरीकरण देख भड़के ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानु, जेई व ऐई को FIR की दी चेतावनी

Please Share

नरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट; 

बागेश्वर: कपकोट की क्षेत्र पंचायत सदस्या श्रध्दा जोशी और क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने कपकोट के ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानु से शिकायत की थी कि PWD कपकोट की कमेड़ी देवी स्याकोट मोटर मार्ग के 3 KM मे डामरीकरण किया जा रहा है जो कि बहुत ही घटिया व गुणवत्ता विहीन है।

इस बात का संज्ञान लेते हुए दानु ने तुरंत जेई व ऐई के साथ वहा का दौरा किया। साथ मे वहाँ की जनता और क्षेत्र के जन प्रतिनिधि भी मौजूद थे। उन्होंने डामर की क्वालिटी ओर 3 दिन पहले हुए डामर के अभी से उखड़ने पर फटकार लगाई और FIR करने की चेतावनी दी। जिस पर विभाग के जेई ने कहा कि ठेकेदार ने उनसे बिना पूछे ही डामरीकरण कर दिया।

इस पर दानु ने तुरंत डामरीकरण का कार्य रुकवा कर, कार्य को शुरू से मानकों के अनुसार करने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी चेतावनी दी कि अगर आगे भी कम सही नही हुआ तो FIR की जाएगी।

साथ ही जेई को कमेड़ी देवी स्याकोट मोटर मार्ग के 2 KM को भी गड्डा मुक्त बनाने को कहा।

You May Also Like

Leave a Reply