VIDEO: भाजपा विधायक ने पीडब्ल्यूडी चीफ पुरोहित व अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश पर लगाए गंभीर आरोप

Please Share

देहरादून: लोहाघाट विधानसभा से भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने टनकपुर-जॉलीजीबी सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के चीफ पुरोहित और अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश पर ठेकेदार को बचाने का आरोप लगाया है। विधायक फर्त्याल ने कहा कि, उन्होंने फर्जी प्रमाण पत्रों से ठेके हासिल करने वाले एक ठेकेदार और कर्मचारी को ब्लैक लिस्ट करने के लिए मुख्यमंत्री से कहकर एफआईआर दर्ज करवाई थी लेकिन, अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश व लोक निर्माण विभाग फाइल दबा कर बैठ गए हैं। उन्होंने इसे एनएच-74 से भी बड़ा मामला बताते हुए विभाग और अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाया।

विधायक फर्त्याल ने कहा कि, 8 महीने से कर्मचारियों और ठेकेदार के खिलाफ टनकपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज है लेकिन, उसकी कार्यवाही आगे नहीं बढ़ रही है और उसे ब्लैक लिस्ट नहीं किया गया है। साथ ही कहा कि, वह अन्य जगह अभी भी ठेके ले रहा है।

You May Also Like