उत्तराखंड: भाजपा नेता ने ईवीएम पर वोट डालते बनाया वीडियो, कांग्रेस नेता ने खींची फोटो

Please Share

देहरादून: लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान के दौरान उस समय अजीब सी स्थिति पैदा हो गई, जब भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने ही मतदान करते वक्त चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ा दी। नैनीताल लोकसभा सीट पर वोटिंग के दौरान भाजपा के एक पार्षद ने ईवीएम पर वोट डालते वक्त वीडियो बना लिया। इसके बाद उन्होंने वीडियो को अपने फेसबुक पेज पर अपलोड कर दिया।  देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया। पोस्ट के वायरल होते ही यह शिकायत पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस भी हरकत में आ गई और पार्षद को फटकार लगाई। इसके बाद पार्षद ने पोस्ट डिलीट कर दिया।

वहीं एक युवा कांग्रेसी नेता ने भी फेसबुक में आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए वोट डालते वक्त फोटो खींचा और अपने फेसबुक पेज पर अपलोड कर दिया। यह पोस्ट भी खूब वायरल हो रही है।

You May Also Like