भारी वर्षा के कारण सैकड़ो गाडियाँ कैम्पटी में फंसी रही

Please Share
-कृष्णपाल रावत
जौनपुर: अचानक भारी वर्षा होने के कारण कैम्पटी फॉल में फंसे सैकड़ों पर्यटक कैम्पटी, जौनपुर विकासखण्ड के अर्न्तगत पर्यटक स्थल कैम्पटी फॉल के झरने में पानी भरने व कैम्पटी फॉल से आगे खयार्शी के समीप एनएच 507 में नाले में पानी आने से सैकड़ो गाडियाँ फंसी रही। रविवार को कैम्पटी फॉल के इर्द-गिर्द क्षेत्रों में भारी बरसात होने के कारण खाले-नाले उफान  हो गये हैं, जिससे हर कोई एक दम दहशत में पड़ गये। कैम्पटी फॉल के झरने में अचानक पानी आ जाने के कारण पानी ने अपना मुँह मुख्य रास्ते की ओर मोड़ लिया, जिससे कैम्पटी फॉल आये करीब 180 पर्यटक बीच में बुरी तरह फंस गये।
कैम्पटी थाने की पुलिस टीम द्वारा व स्थानीय नागरिकों द्वारा कड़ी मकसद के बाद सभी 180 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके साथ-साथ कैम्पटी फॉल से आगे खयार्शी के समीप अचानक नाले में इतना पानी बढ गया, जिससे हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए व साथ ही गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई, जिसमें चारों धाम आने वाली यात्री भी करीब डेढ़ धण्टे तक फंसे रहे। पानी कम होने पर ही सड़क सुचारू हो पाई। व इसके साथ साथ काण्डीखाल के समीप हेड़ाखाला पुल के पास भी मलवा आने से सैकड़ो वाहन फंसे रहे। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इतनी भारी वर्षा पहली बार हुई है जिसमें पहली बार इतना भयंकर झरना का जल स्तर बढ़ गया। कैम्पटी थानाध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि कैम्पटी फॉल के इर्द-गिर्द क्षेत्र में बहुत तेज वर्षा होने के कारण कैम्पटी फॉल में अचानक झरने का जलस्तर बढ़ गया। जिसके कारण पानी रास्ते पर बहने लगा जिसमें 180 पर्यटक बीच में  फंस गए। जिन्हें कैम्पटी थाने की पुलिस टीम व स्थानीय व्यापारियों द्वारा कड़ी मकसद के बाद बाहर निकाला गया।

You May Also Like