भाजपा के दलित सांसद को गांव आने से रोका , बाताया अछूत

Please Share

कर्नाटक: कर्नाटक से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। आपको बता दे कि चित्रदुर्ग से भाजपा सांसद ए नारायणस्वामी को उनके ही निर्वाचन क्षेत्र के एक गांव में प्रवेश करने से रोक दिया गया हैं क्योंकि वह दलित समुदाय से आते हैं।

यह घटना तब हुई जब नारायणस्वामी अधिकारियों के साथ क्षेत्र का दौरा कर रहे थे। सोमवार को तुमाकुरु जिले के पावागड़ा तालुक में नारायणस्वामी को प्रवेश से रोक दिया गया।

गोलरहट्टी जहां केवल गोल्ला समुदाय से संबंधित लोग रहते हैं,  यहाँ प्रवेश करने की कोशिश करने पर सांसद को रोक लिया गया। उन्हें अछूत कहा गया।

स्थानीय लोगों द्वारा नारायणस्वामी को वापस जाने और गांव में प्रवेश नहीं करने को कहा गया क्योंकि किसी भी दलित या निम्न जाति के सदस्य को गोलरहट्टी में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। गौरतलब है कि नारायणस्वामी दलित समुदाय से आते हैं, जबकि गोल्ला अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से आते हैं।

You May Also Like