बेरोजगारों संघ आज करेगा सचिवालय कूच, तैनाती न मिलने से हैं नाराज

Please Share

देहरादून: सरकारी स्कूलों में शिक्षक के पद पर तैनाती की मांग के लिए शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठे प्रशिक्षित बेरोजगारों ने सचिवालय कूच का एलान किया है। बेरोजगारों का कहना है कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में दो साल की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद भी उन्हें तैनाती नहीं मिली है।

प्रशिक्षित बेरोजगार पिछले छह दिनों से शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठे हैं। पिथौरागढ़, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, देहरादून आदि जिलों से आए इन बेरोजगारों का कहना है कि विभाग में बेसिक शिक्षकों के 2600 से अधिक पद खाली हैं। इसके बाद भी उन्हें तैनाती नहीं दी जा रही है।

You May Also Like

Leave a Reply