कोविड-19 से खुद जागरूक रहें तथा चार धाम यात्रा पर जानेवाले तीर्थयात्रियों को जागरूक करें -रविनाथ रमन

Please Share

देहरादून, 9 अक्टूबर: उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड अधिकारियों- कर्मचारियों ने श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ, जोशीमठ, उखीमठ, देहरादून, ऋषिकेश, फार्मेसी विद्यापीठ गुप्तकाशी, संस्कृत महाविद्यालयों, विद्यालयों सहित सभी अधीनस्थ मंदिर कार्यालयों उप कार्यालयों विश्राम गृहों में कोरोना बचाव एवं जागरूकता की शपथ ली गयी।

उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने कर्मचारियों को कोविड-19 से सावधानी एवं जागरूकता हेतु आव्हान किया।

कहा है कि कर्मचारी स्वयं कोरोना महामारी से बचाव के उपाय अपनाएं तथा चार धाम यात्रा पर आनेवाले तीर्थ यात्रियों को भी जागरूक करें।

इस अवसर पर कई स्थानों पर जागरूकता परिचर्चा का भी आयोजन किया गया जिसमें कहा गया कि देवस्थानम बोर्ड के कर्मचारी कोरोना महामारी से बचाव हेतु सदैव मास्क/ फेसकवर पहने, सेनिटाइजर का प्रयोग करें साफ सफाई का ध्यान तथा सोशियल डिस्टेंसिंग बनाये रखें।

अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी.सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी में जागरूकता अति आवश्यक है।

You May Also Like

Leave a Reply