बसंत पंचमी को होगी बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित

Please Share

बद्रीनाथ : हिंदूओं की आस्था के पवित्र धाम बदरीनाथ के कपाट खुलने की तिथि 10 फरवरी अर्थात बसंत पंचमी के दिन राजमहल नरेंद्र नगर टिहरी में तय की जायेगी।

जानकारी देते हुए बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि टिहरी राज दरबार में परंपरागत रूप से बसंत पंचमी पर प्रातः साढ़े दस बजे से बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय करने के लिए टिहरी महाराजा सहित श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों, वेदपाठियों, राज पुरोहितों एवं डिमरी पंचायत की उपस्थिति में समारोह शुरू हो जायेगा। जिसमें श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के दिन की विधिवत घोषणा की जायेगी। इसी दिन डिमरी पंचायत के प्रतिनिधि गाडू घड़ा (तेल कलश) लेकर राजदरबार पहुंचेंगे साथ ही उसी दिन गाडू घड़ा (तेल कलश) यात्रा की तिथि भी तय हो जायेगी। समारोह के लिए मंदिर समिति तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है।

You May Also Like