उत्तराखंड: बरसात के चलते व्यापारियों को मिली प्रोजेक्शन की अनुमति

Please Share

मसूरी: मसूरी में अवैध अतिक्रमण ड्राईव के दौरान व्यापारियों के दुकानों के छज्जे भी तोडे गये थे। जिसको लेकर व्यापारियों ने नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता से मुलाकात कर पुनः प्रोजेक्शन लगाने के सन्दर्भ में वार्ता की है।
बता दें कि पहाडों की रानी मसूरी में अवैध अतिक्रमण पर विगत माह प्रशासन ने ड्राईव चलाई। जिसमे कुलडी बाजार से गाँधी चौक तक कई ऐसे छज्जे तोडे गये जो पक्के निर्माण की श्रेणी में थे। बरसात आरम्भ होते ही व्यापारियों की दुकानों में पानी आना शुरू हो गया। जिसको लेकर व्यापार संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारियों ने पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता से प्रोजेक्शन की अनुमति ली है। इस सन्दर्भ में पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि व्यापारियों की दिक्कतों को देखते हुये अस्थाई तौर पर ढाई फिट प्रोजेक्शन का प्रस्ताव बोर्ड से पास किया गया और इसकी अनुमति दी गई है।

You May Also Like