बारिश से तालाब बनी देहरादून की सड़कें, पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन, कई रास्ते बंद

Please Share

देहरादून: उत्तराखंड में देर रात से हो रही बारिश के कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। देहरादून की सड़के बारिश के बाद तालाब बन गई हैं। कई जगह पेड़ गिरने से जाम भी लग गया। वहीं पहाड़ में भी भूस्खलन से रास्ते बंद हो गए हैं।

मौसम विभाग ने सात जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश होने का अनुमान है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार नौ जुलाई से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश होगी। विशेषकर राजधानी दून, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, चमोली, टिहरी और पौड़ी जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है।

You May Also Like